दिल्ली के सोनिया विहार में अमित शाह ने रैली के दौरान शिक्षा पर केजरीवाल सरकार के दावों को खारिज किया. शाह ने कहा कि नौवीं में 75 हजार बच्चे फेल हुए और 700 स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं हैं. मुफ्त बिजली के दावों पर भी अमित शाह ने हमला करते हुए कहा कि 200 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद भी आ रहा है 5 हजार का बिल. देखिए शतक आजतक.