scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: भारत के लिए रवाना हुए ट्रंप, कल 12 बजे पहुंचेंगे अहमदाबाद

शतक: भारत के लिए रवाना हुए ट्रंप, कल 12 बजे पहुंचेंगे अहमदाबाद

अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे के लिए अमेरिका से रवाना हो चुके हैं. वो 24 फरवरी को अपनी पहली भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी भारत आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ‘दोस्त' हैं और वह भारत की यात्रा को लेकर उत्सुक हैं. शतक आजतक में देखें खबरें.

Looking forward to be with the people of India, US President Donald Trump on Sunday left for a historic visit to India. Before departing for India, Donald Trump says, Prime Minister Narendra Modi is friend of mine. I am committed to this trip long time ago. PM told me this is going to be the biggest event in India. Watch Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement