scorecardresearch
 
Advertisement

देखें सियासी हत्याओं के खिलाफ BJP का हल्ला बोल!

देखें सियासी हत्याओं के खिलाफ BJP का हल्ला बोल!

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी संग्राम तेज होता जा रहा है. सियासी हत्याओं के खिलाफ कोलकाता में बीजेपी ने आज उग्र प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में पुलिस मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई. इसके अलावा वॉटरकैनन और आंसूगैस के गोले का भी इस्तेमाल किया गया. देखें वीडियो.

On Wednesday, BJP workers protested against political killings of its workers in Kolkata. The BJP protest led to a situation of a tussle between the police and party workers. As huge crowds gathered in Kolkata, Police personnel resorted to teargas shelling, water cannons and baton charge to disperse the crowd. For latest news updates Watch video.

Advertisement
Advertisement