बीजेपी ने जारी की 46 उम्मीदवारों की नई सूची, पुराने दिग्गज चेहरों पर लगाया दावं. मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट, अब तक बीजेपी ने किया कुल 286 उम्मीदवारों का एलान. पीएम मोदी से वडोदरा से चुनाव लड़ने की अकटल खत्म, रंजनदेव को वडोदरा से बनाया उम्मीदवार.बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में 4 राज्यों में 11 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर- उमा भारती को बनाया गया उपाध्यक्ष. ओडिशा के पुरी से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा आजमाएंगे किस्मत- पार्टी ने बनाया उम्मीदवार, जीत का जताया भरोसा.
The BJP has freshly launched the list of 46 more candidates for the Lok Sabha election. Till now the BJP has announced the names of 286 candidates. Uma Bharati has been appointed as the Vice President of the party. BJP speaker Sambit Patra will contest election from Puri in Odisha. Watch video.