आत्मनिर्भर भारत को लेकर रक्षा मंत्रालय का ने बड़ा फैसला किया है. राजनाथ सिंह ने 101 रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाने का ऐलान किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में बताया कि तोपें, राइफल और जहाज सहित कई आधुनिक हथियार भारत में ही बनेंगे. आयात पर रोक से भारतीय कंपनियों को को 4 लाख करोड़ के ऑर्डर मिलेंगे. राजनाथ सिंह ने ऐलान किया कि नई पहल के लिए 52 हजार करोड़ का फंड भी जारी किया जाएगा. देखिए शतक आजतक.
In a big push to Atmanirbhar Bharat initiative, the Ministry of Defence has decided to impose a ban on 101 import items to boost indigenisation of defence production. Announcing the decision on Twitter, Defence Minister Rajnath Singh said the defence ministry has prepared a list of 101 items for which there would be an embargo on the import beyond the timeline indicated against them.