scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

शतक: अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

अपनी सेहत से जुड़ी अफवाह पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर सफाई दी है. अमित शाह ने कहा- मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हूं, मुझे कोई बीमारी नहीं है. दरअसल, अमित शाह के तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाह चल रहे थे. जिसके बाद गृहमंत्री ने खुद सामने आकर स्पष्ट किया. सेहत के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 2 आरोपी भावनगर से और 2 अहमदबाद से. शाह की सेहत के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगल कामनाएं की, उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आप दीर्घायु हों, यही हम सबकी कामना है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शाह के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. देखें वीडियो.

4 people arrested in Gujarat for spreading rumors about Home Minister Amit Shah health. Amit Shah already dispelled rumors about his ill-health. Shah said he is absolutely fine and reports of his illness are nothing less than a figment of the imagination. Watch Shatak know more.

Advertisement
Advertisement