राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन की फंडिंग को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल जारी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किए कांग्रेस से 10 सवाल. नड्डा ने कांग्रेस पर लगाया देश के साथ विश्वासघात करने का आरोप, बोले देश जानना चाहता है आरजीएफ को कितना मिला पैसा. चीन के साथ कांग्रेस के रिश्ते को लेकर भी पूछा सवाल, बोले कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया. नड्डा के दस सवालों के जवाब में कांग्रेस ने चीन को लेकर जारी की दस सवाल की लिस्ट, चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी और बीजेपी के संबंधों को लेकर मांगा जवाब. देखिए शतक में आज दिन भर की प्रमुख खबरें.
Amid standoff with China at Ladadkh border, BJP president Jagat Prakash Nadda on Saturday slams Congress President Sonia Gandhi over donations from the Chinese embassy to Rajiv Gandhi foundation between 2005 to 2009. JP Nadda asks ten questions to Cong president over alleged diversion of PM funds to the trust. Watch the Shatak know more.