कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल रही है. भारत ने भी कोरोना के संक्रमण को काम करने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन के कारन कई मजदूर महानगरों से अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं. पलायन के कारन हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम देखने के को मिला. इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सीमाओं को सील करने के आदेश दिए हैं. बाहर से आने वालों के लिये बॉर्डर पर कैंप लगाने को कहा गया है. साथ में कहा- लॉकडाउन में किसी का ना कटे वेतन, इसे सुनिश्चित करें. देखिए शतक आजतक.
Pandemic Covid-19 is severely affecting the whole world, the Indian government has completely lockdown the country for 21 days. Due to lockdown, many lost their jobs that leads to the migration in a thousand number of people from the top big cities. The central government said that all the border and district borders should be locked properly, and DM and SP responsibility make the lockdown successful in their area. Added, do not cut the salary of employees to the belonging firms and companies.