scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: दिल्ली सीमाएं सील, केजरीवाल सरकार पर BJP आगबबूला

शतक: दिल्ली सीमाएं सील, केजरीवाल सरकार पर BJP आगबबूला

अनलॉक 1.0 के पहले दिन केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि एक हफ्ते के लिए सील रहेंगे दिल्ली के बॉर्डर. अब तक यूपी और हरियाणा की सरकारों ने सीमाएं सील करने का फरमान जारी किया था, अब दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते तक अपनी सीमाएं सील करने का फैसला कर लिया है. दिल्ली में आने जाने का फैसला अब तक यूपी और हरियाणा सरकारें कर रही थीं, लेकिन अब दिल्ली सरकार फ्रंटफुट पर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सुझाव मांगा है कि बॉर्डर 8 जून से खुले या नहीं. देखिए शतक.

Delhi CM Arvind Kejriwal announced the next phase of relaxation. Barber shops and salons will reopen in Delhi but religious places and metro will remain closed. The CM also announced that Delhi borders will be sealed for a week. He also asked Delhi citizens opinion of whether hospital beds should be reserved only for locals. Watch the shatak to know more.

Advertisement
Advertisement