दुनिया में ना कोरोना की रफ्तार कम हो रही है और ना ही मरीजों की मौत से फैलती दहशत लेकिन हिंदुस्तान में हालात अभी भी दूसरे देशों के मुकाबले में ना सिर्फ संभले हुए हैं बल्कि सुधरे भी है. भारत में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. अब 6.2 दिन में मरीजों की तादाद दोगुनी हो रही है. 13.06 फीसदी मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि करीब 80 फीसदी संक्रमित अस्पताल में स्वस्थ हो रहे हैं. साथ पिछले 24 घंटे में मौत की संख्या भी कम हो कर 23 हो गई है. देश में 13 हजार 835 पर पहुंची कोरोना पीड़ितों की तादाद, अबतक 452 लोगों ने तोड़ा दम. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक- दूसरे देशों के मुकाबले काफी बेहतर है आंकड़ा.