जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. सीजेआई रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ता एमएल शर्मा से पूछा कि यह याचिका क्या है? इसमें क्या फाइल किया गया है. ये किस तरह की याचिका है? सीजेआई कहते हैं, ‘मैंने आपकी याचिका को आधे घंटे तक पढ़ा लेकिन समझ नहीं पाया कि यह याचिका किस बारे में है. उधर, जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे अमन लौट रहा है. वहां आज सरकारी दफ्तर खुले. हालांकि स्कूल-कॉलेज सोमवार से खुलेंगे. वीडियो देखें.
The Supreme Court refused on the petition filed against the removal of Article 370 from Jammu and Kashmir. CJI Ranjan Gogoi asked to Petitioner ML Sharma, What is this petition? This is simply not maintainable. What kind of petition is this? CJI Gogoi says, I read your petition for half an hour but could not understand what is this petition about. On the other hand, peace is slowly returning to Jammu and Kashmir. Government offices opened there today. However, schools and colleges will open from Monday. Watch the video.