scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, 44 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

शतक: महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, 44 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

देश में सवा लाख के उपर पहुंच गई है कोरोना संक्रमितों की संख्या. बीते 24 घंट में सामने आए 6,654 नए मामले. 3,720 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. एक दिन में 137 लोगों ने गंवाईं जान. महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में 44 हजार के पार पहुंच चुका है मरीजों का आंकड़ा. एक दिन में 2940 केस सामने आए और अब तक 1517 लोगों की मौत हो गई है. तमिलनाडु में 24 घंटे में 786 नए मामले सामने आए हैं और अब तक कोरोना के 14,753 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. गुजरात में एक दिन में 363 नए मामले दर्ज. 13 हजार के पार पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा और अब तक 802 लोगों की मौत. देखिए शतक.

Advertisement
Advertisement