scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: हंदवाड़ा एनकाउंटर में मारा गया आतंकी पाकिस्तानी निकला

शतक: हंदवाड़ा एनकाउंटर में मारा गया आतंकी पाकिस्तानी निकला

जम्मू में बस पर ग्रेनेड हमले में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंक के तार हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ने की बात सामने आई है. इस हमले के बाद पंजाब में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां हर तरह के ऐहतियात बरत रही हैं. वहीं, हंदवाड़ा एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान सामने आई है. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान का रहनेवाला था दहशतगर्द.

Security agencies got some important clue in the Jammu bus stand grenade attack. The link of terror attack connected with Hizbul Mujahideen. After this attack, strict security arrangements have been made in Punjab. Security agencies are carrying out all sorts of precautions. At the same time, the identity of the terrorists killed in the Handwara encounter was revealed. According to the police, that terrorist identified as Pakistani.

Advertisement
Advertisement