कोरोना वायरस से पूरा देश में संकट में पैदा हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देश के नाम संबोधन दिया. पीएम मोदी ने कहा- कोरोना संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे गरीब भाई बहन हैं, उन्हें आशा की किरण दिखानी होगी. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हारने के लिए 130 करोड़ लोगों को कोरोना के अंधकार को प्रकाश की शक्ति से हराने की आवश्यकता है. 5 अप्रैल को रविवार रात रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. इससे ये संदेश देने चाहते हैं कि पूरा देश माहामारी के बीच एकजुट है.
As India entered day-09 of the nationwide lockdown, PM Narendra Modi addressed the nation on coronavirus outbreak. He asked the people to light lamps, torches, candles or even use mobile phone's flashlights for 9 minutes at 9 PM on Sunday to express solidarity against coronavirus. PM urged the citizens to do while maintaining social distancing.