scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: मन की बात में पीएम मोदी ने चीन को दी कड़ी चेतावनी

शतक: मन की बात में पीएम मोदी ने चीन को दी कड़ी चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में बिना नाम लिए चीन को दी चेतावनी दी है. सीमा पर चीन की नापाक साजिश करारा जवाब दिया गया है. पीएम मोदी बोले- हम दोस्ती निभाना जानते हैं तो आंख में आंख डालकर जवाब देना भी जानते हैं. पीएम की बातों से साफ झलकता था कि भारत अपनी सीमा की रत्ती भर जमीन के साथ भी कोई समझौता करने वाला है. चीन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर लगाया ओछी राजनीति करने का आरोप, कहा- सरकार विरोधी प्रोपगैंडा से लड़ सकती है सरकार. देखिए शतक आज तक में आज दिन भर की प्रमुख खबरें.

In his monthly radio program, Mann Ki Baat, PM Narendra Modi gives a stern message to China on Ladakh standoff, says befitting reply given to those who tried to enter our territory in Ladakh. Bows to martyrs for their supreme sacrifice. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement