संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, बोले- कोरोना के लिए सार्क इमरजेंसी फंड बनाया. महामारी को जन आंदोलन बनाया. संयुक्त राष्ट्र के संबोधन में पीएम ने की कोरोना काल में अर्थव्यस्था की चर्चा, कहा- ट्रैक पर लाने के लिए दिया पैकेज. दुनिया को पीएम मोदी ने बताई कोरोना काल में हिंदुस्तान की उपलब्धियां, बोले- आत्मनिर्भर भारत की नीति पर कर रहे हैं काम. पीएम मोदी ने दुनिया को बताया कि सारे वर्गों को साथ लेकर चल रहा है भारत, बोले- सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है हमारा एजेंडा. देखिए शतक आज तक में आज दिनभर की प्रमुख खबरें.
Prime Minister Narendra Modi addresses to ECOSOC session on the United Nations 75th anniversary. PM Modi shares India UN vision, highlights Ayushman Bharat and Self-reliant India campaign. PM Modi said, made pandemic coronavirus a mass movement. India is taking all classes together, belives on Sabka Sath Sabka Vishwas. Watch the Shatak know more.