मध्य प्रदेश में जारी है राहुल गांधी का चुनावी अभियान, मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना. राहुल ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को भी घेरा, कहा- युवाओं और किसानों के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने कुछ नहीं किया. मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जारी है राहुल की यात्रा, सुबह ग्वालियर के दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारे में टेका मत्था. देखें- ये पूरा वीडियो.
During his election campaign in MP, Rahul Gandhi attacks PM Narendra Modi and BJP in Morena.