जारी है राजस्थान में सियासी खींचतान. जयपुर के होटल में रखे गए अशोक गहलोत खेमे के विधायक.मुख्यमंत्री आवास में बैठक के बाद होटल में शिफ्ट किए गए विधायक. सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम. विधायकों को होटल शिफ्ट करने से पहले अशोक गहलोत का शक्ति प्रदर्शन, सीएम हाउस में मीडिया के सामने 109 विधायक के साथ का दावा. शक्ति प्रदर्शन के वक्त अशोक गहलोत ने दिखाया विक्ट्री साइन. मौजूद रहे रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल. देखिए शतक आज तक में आज दिनभर की प्रमुख खबरें.
CM Ashok Gehlot claimed that 109 MLAs have extended supported to him. 104 of them were present at his house while the other 5 gave their letter of support. Gehlot camp MLAs has taken to Fairmont resort in Jaipur, in a bid to avoid possible poaching attempts. Watcht the video to know more.