सोनभद्र के पीड़ितों से मुलाकात पर अड़ीं प्रियंका गांधी, कहा, मिले बिना वापस जाने का सवाल नहीं. प्रियंका गांधी ने कहा, वो धारा 144 का नहीं करना चाहती हैं उल्लंघन, 2 लोगों के साथ भी सोनभद्र जाने को तैयार. सोनभद्र पर सियासत को लेकर प्रियंका गांधी का सवाल, योगी सरकार का कोई मंत्री, मुख्यमंत्री क्यों नहीं पहुंचा पीड़ितों के पास.
Priyanka Gandhi said, I told them clearly that I did not come here to break any laws but came only to meet the affected families. I won t go without meeting the affected families.