श्रीलंका में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. कोलंबो में सड़कों पर जनसैलाब उतर आया है. राष्ट्रपति गोटाबाया के देश छोड़ने के विरोध में लोग उबल रहे हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री के दफ्तर पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया है. मौजूदा हुक्मरानों के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. पीएम दफ्तर पर कब्जे के बाद जश्न के मूड में दिखे प्रदर्शनकारी. गीत और संगीत के साथ महफिल सजाई गई. पीएम दफ्तर के बाद संसद भवन तक भी लाखों प्रदर्शनकारी पहुंच गए और दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की. श्वेता सिंह के साथ शतक में देखिए 100 खबरें.
Sri Lanka Economic Crisis: In Colombo, the crowd has descended on the streets. People are boiling in protest against President Gotabaya leaving the country. Protesters have occupied the office of the Prime Minister of Sri Lanka. There is tremendous anger among the people against the government. Watch 100 top news updates in Shatak AajTak with Shweta Singh.