किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा फैसला किया है. नए कृषि सुधार कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने चार सदस्यों की कमेटी बनाई है. कमेटी को 10 दिनों के भीतर पहली बैठक करनी होगी. किसानों ने कमेटी के सदस्यों पर ऐतराज जताया है. देश के 13 शहरों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो चुकी है. 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा. पुणे से सीरम इंस्टीट्यूट से कोविड वैक्सीन की खेप भेजी गई है. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.
The Supreme Court-appointed four-member committee to resolve the dispute between agitating farmer unions and the Centre over three new farm laws is dominated by pro-farm reform voices. Watch video.