scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: परिवारवालों को सुशांत की हत्या का अंदेशा, कमरे की चाबी पर भी सवाल

शतक: परिवारवालों को सुशांत की हत्या का अंदेशा, कमरे की चाबी पर भी सवाल

आज तक को रिया और उनके भाई शोविक के बीच मार्च 2020 की व्हाट्सएप चैट हाथ लगी है. इसमें रिया किसी शख्स के बारे में बता रही है कि वो दिन में 4 बार ड्रग्स भरकर सिगरेट पीता है. इस चैट में रिया सीधा सीधा अपने भाई से ड्रग्स की डिमांड भी करती दिखाई दे रही हैं. रिया भले ही ड्रग्स से इनकार कर रही हो लेकिन उनकी एक और ड्रग्स चैट सामने आई है. जिसमें वो भाई शौविक से ड्रग्स की डिमांड कर रही है. आजतक को रिया और शोविक के ड्रग्स को लेकर हुई चैट मिली है. जिसमें रिया और शोविक ड्रग्स के बारे में बात कर रहे हैं. सुशांत केस में सीबीआई ने रिया के पिता से करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ की है. सुशांत केस में बड़ा ट्विस्ट आया है. परिवारवालों ने सुशांत की हत्या का अंदेशा जताया है. परिवारवालों ने सुशांत के कमरे को लेकर भी सवाल उठाए. देखिए शतक आजतक.

AajTak has accessed a new set of WhatsApp chats of Showik Chakraborty with her sister Rhea Chakraborty. In the chats, Rhea Chakraborty is seen asking about drugs from her brother Showik. AajTak has also accessed a new set of WhatsApp chats of Showik Chakraborty with an alleged drug peddler. Meanwhile Vikas Singh, the lawyer of KK Singh, recently issued a fresh statement about the death of Sushant. He held a press conference on Wednesday to clarify allegations levelled against the family.

Advertisement
Advertisement