scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: 30 मई को दोबारा PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

शतक आजतक: 30 मई को दोबारा PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

शपथ ग्रहण के लिए मोदी ने इस बार पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया, दूसरे पड़ोसी देश होंगे शामिल. नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारी शुरु हो गई है, बिम्सटेक देशों के नेता शामिल होंगे. श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे, बांग्लादेश के प्रतिनिधि  शिरकत करेंगे. मोदी सरकार की दूसरी पारी 30 मई से शुरु होगी, शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में  शपथग्रहण समारोह होगा.

After the grand victory of the BJP in the Lok Sabha election, the preparations for the oath ceremony of Narendra Modi are in full swing. As of now, there is no indication of Pakistan prime minister Imran Khan being invited. The leaders of BIMSTEC have been invited to the ceremony. BIMSTEC countries are likely to attend the swearing-in ceremony of Prime Minister Narendra Modi for his second term on 30 May.

Advertisement
Advertisement