पकड़े गए छह संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में खुलासा, दो आतंकियों को पाक आर्मी के अफसर ने ट्रैनिंग के लिए पहंचाया था फॉर्म हाउस. दो आतंकियों ने ली थी पाक में ट्रैनिंग. ट्रैनिंग के लिए फॉर्म हाउस का इंतजाम पाक आर्मी ने किया था. दोनों आतंकियों का खुलासा, ट्रेनिंग के दौरान Ak 47 खोलना. बन्द करना और चलाना सिखाया गया. IED बनाना उसे प्लांट करना भी सीखा. आतंकियों को सिखाया गया बिना हथियार कत्ल करना. अचानक छुपने के भी दिए गए टिप्स. अभी टला नहीं है खतरा, 16 बंगाली बोलने वाले और पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटे लड़के बंगाल में हो सकते हैं मौजूद. श्रीनगर में आज सुबह सुरक्षा बलों पर फेंके गए दो ग्रेनेड, एक भी नहीं फटा, बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए. देखें शतक आजतक.
In a massive operation, the Delhi Police's Special Cell busted a Pakistan-organised terror module with the arrest of six men, including two Pakistan-ISI trained terrorists. Watch video to know more.