scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिले थे 15 करोड़, देखें शतक

सुशांत सिंह राजपूत को नहीं मिले थे 15 करोड़, देखें शतक

सुशांत सिंह राजपूत केस डेथ मिस्ट्री में 15 करोड़ का जिक्र आया था. आज तक के स्टिंग ऑपरेशन में फिल्म डायरेक्टर रुमी जाफरी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत को 15 करोड़ रुपये मिले ही नहीं थे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से बात आगे नहीं बढ़ी. वहीं दूसरी तरफ एनसीबी रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ कर रही है. अब रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जा सकता है. देखें शतक आजतक.

The Enforcement Directorate (ED) struggles to locate the trail of missing Rs 15 crore of Sushant Singh Rajput, which his girlfriend, Rhea Chakraborty, is accused of misappropriating. An India Today probe has found that the money, apparently linked to a film project, might not have been paid to the star in the first place. For more news updates, keep watching Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement