कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन का आज तीसरा दिन, सिंघु बॉर्डर पर हाईवे पर ही डटे किसान, पक रहा पकवान, बेली जा रही रोटी, बन रही सब्जी. किसानों ने हाइवे पर लाइन से खड़े किए अपने ट्रैक्टर रोका रास्ता. प्रदर्शनकारियों की जिद कृषि कानून वापस लेने पर ही खत्म होगा आंदोलन, सरकार लाठी मारे या गोली दागे नहीं पड़ेगा फर्क. देखें शतक आजतक.
Farmers from Punjab said they would hold a meeting with their leaders to decide the next course of action in their protest against the farm laws. Today is the third day of Delhi Chalo protest.