scorecardresearch
 
Advertisement

Jantar-Mantar पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, कल से लगेगी Farmers की संसद, देखें शतक

Jantar-Mantar पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, कल से लगेगी Farmers की संसद, देखें शतक

कल से फिर किसानों का आंदोलन जोड़ पकड़ेगा. किसान नेताओं ने संसद सत्र की समाप्ति तक जंतर मंतर पर किसान संसद का ऐलान किया है. हर रोज 200 किसान जंतर मंतर पर धरना देंगे. इस दौरान किसानों को कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा. किसानों की तैयारी देखते हुए जंतर मंतर पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. किसानों के प्रदर्शन की बाबत सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसी के तहत किसानों से सिंघु बॉर्डर पर अधिकारियों ने मुलाकात भी की. इस बीच खुद दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने जंतर-मंतर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Farmers leaders have announced Kisan Sansad at Jantar Mantar till the end of the Parliament session. Every day 200 farmers will protest at Jantar Mantar. During this, farmers will have to strictly follow the Covid protocol. In view of the preparations of the farmers, tight security arrangements were made at Jantar Mantar. Watch video.

Advertisement
Advertisement