scorecardresearch
 
Advertisement

शतक आजतक: TMC सांसद नुसरत जहां ने चीनी ऐप Tiktok पर पाबंदी पर उठाए सवाल

शतक आजतक: TMC सांसद नुसरत जहां ने चीनी ऐप Tiktok पर पाबंदी पर उठाए सवाल

चीन के खिलाफ अब प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल प्रहार करते हुए चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेबो को छोड़ द‍िया है. पीएम ने वीबो के सारे पोस्ट डिलीट कर द‍िए हैं. परिहवन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान क‍िया है क‍ि देश के सभी हाईवे प्रोजेक्ट में चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगेगा. साथ ही छोटे और मध्यम उद्यमों में साझेदारी पर भी पाबंदी लगेगी. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा है क‍ि प्रधानमंत्री जी, लगता है आप अब तक जिनपिंग के संक्रामक मुस्कान के प्रभाव में हैं. TMC की सांसद नुसरत जहां ने चीनी ऐप्स पर पाबंदी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है क‍ि सरकार ने ये फैसला जल्दबाजी में लिया. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के ल‍िए देखते रहे शतक आजतक.

Trinamool Congress MP Nusrat Jahan has called the decision of the Indian government to ban Chinese app TikTok- impulsive, while comparing it to demonetisation. It is an impulsive decision. What's the strategic plan? What about people who will be unemployed? People will suffer like demonetisation, Nusrat Jahan said.For more news updates keep watching Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement