हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड पर कब्जा करने वाले मनीष नरवाल और सिल्वर मेडल विजेता सिंहराज अधाना के लिए इनाम का ऐलान किया है. हरियाणा सरकार ने मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने का किया एलान किया है जबकि सिल्वर विजेता सिंघराज को 4 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज दूसरे स्थान पर रहे. टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अब तक कुल 15 मेडल जीते हैं. देखिए शतक.
Haryana government has announced a reward of Rs 6 crore for Manish Narwal and Rs 4 crore for Singhraj Adhana for winning gold and silver medal respectively at the Tokyo Paralympics. Manish Narwal won gold in the Mixed 50m Pistol SH1 Shooting final. Watch the video for more such updates.