scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: हिमाचल विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, गेट पर फहराया खालिस्तानी झंडा

Top 100 News: हिमाचल विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, गेट पर फहराया खालिस्तानी झंडा

शनिवार रात को हिमाचल प्रदेश में बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली, रात में विधानसभा के गेट पर अज्ञात बदमाशों ने खालिस्तानी झंडा फहराया. तड़के सुबह जब नजर पड़ी तो शहर भर में हड़कंप मच गया. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा की बाउंड्रीवॉल पर भी देश विरोधी स्लोगन लिखे गए थे. जिसपर अब पुताई कर के उसे छिपाने की कोशिश की गई. देश विरोधी स्लोगल को खुरचकर मिटाया गया. वहीं बीजेपी विधायक ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया, कहा- दम है तो दिन में आकर दिखाएं. बता दें कि, खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को खालिस्तान और भिंडरावाले का झंडा फहराने की धमकी दी थी. जिसका अलर्ट खुफिया विभाग ने 26 अप्रैल को जारी किया था. देखें 100 खबरें

Khalistani terrorist organization Sikh for Justice had threatened to hoist the flag of Khalistan and Bhindranwale on 29 March. Whose alert was issued by the Intelligence Department on 26 April. On Saturday night, there was a big security lapse in Himachal Pradesh, in the night, unidentified miscreants hoisted the Khalistani flag at the gate of the assembly. Watch top 100 news

Advertisement
Advertisement