scorecardresearch
 
Advertisement

Non Stop 100 News: चंदौली में गैंगस्टर के घर दबिश, मौत पर घिरी पुलिस

Non Stop 100 News: चंदौली में गैंगस्टर के घर दबिश, मौत पर घिरी पुलिस

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक जिलाबदर अपराधी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर घर में मौजूद दो युवतियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है. मारपीट के दौरान एक युवती की मौत हो गई है. मामले में एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस भी दर्ज किया गया है.कोर्ट द्वारा कन्हैया यादव के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था और पुलिस उसकी तलाश में रविवार की शाम उसके घर पर दबिश देने गई थी. उधर कन्हैया यादव और उनके परिजनों का आरोप है कि उस वक्त घर पर निशा और गुंजा नाम की दो बहनें ही मौजूद थी. पुलिस ने दबिश देने के दौरान पूछताछ के नाम पर दो बहनों के साथ मारपीट की.

Advertisement
Advertisement