scorecardresearch
 
Advertisement

Top 100 News: फिर महंगाई की मार, CNG 2 रुपये किलो और हुई महंगी

Top 100 News: फिर महंगाई की मार, CNG 2 रुपये किलो और हुई महंगी

Petrol-Diesel and CNG Prices Updates: वाहन ईंधन पर महंगाई की मार के चलते गाड़ी चलाना महंगा होता जा रहा है. देश के कई शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें आज (रविवार), यानी 15 मई 2022 की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी गैस (CNG Price) 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. बता दें कि सीएनजी की कीमतों में एक महीने बाद इजाफा हुआ है. इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे.

The prices of Compressed Natural Gas (CNG) have increased in many cities of the country. CNG gas prices have increased by Rs 2 per kg in Delhi-NCR. The increased prices have come into effect from 6 am on May 15, 2022.

Advertisement
Advertisement