scorecardresearch
 
Advertisement

सैलानियों का बेपरवाह सैर-सपाटा, मनाली में भारी भीड़, खचाखच भरी मॉल रोड

सैलानियों का बेपरवाह सैर-सपाटा, मनाली में भारी भीड़, खचाखच भरी मॉल रोड

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमते ही बढ़ी लापरवाही, सैलानियों का बढ़ा बेपरवाह सैर-सपाटा, हिमाचल के मनाली में भारी भीड़. मॉल रोड खचाखच भरी. मनाली में अब आरटीपीसीआर और ई-पास जैसी बंदिशें भी खत्म. अब तक सन्नाटे से जूझ रहे पर्यटन स्थल बढ़ती गरमी में पर्यटकों से हुए गुलजार. धर्मशाला में भी भारी तादाद में सैलानी पहुंचे. पहाड़ी इलाके में हर तरफ पर्यटकों की बहार. कुल्लू में मणिकर्ण, तीर्थन और जीभी में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब. कोविड के नियमों की हुई अनदेखी. कोलकाता में फर्जी वैक्सीन के मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, बाकी 7 आरोपी न्यायिक हिरासत में. देखें शतक आजतक.

Himachal Pradesh has started witnessing an inflow of tourists following relaxation in COVID restrictions by the state government. In less than a month starting from June, there has been traffic of around 6-7 lakh tourists in the Himalayan state. As the number of new COVID cases started declining in the country, tourists have started thronging to the destinations like Shimla, Manali, Dharamshala, Dalhousie, Narkanda and other parts of the state.

Advertisement
Advertisement