scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: फिर दिखी Twitter की दादागीरी, IT मंत्री का अकाउंट किया था ब्लॉक

शतक: फिर दिखी Twitter की दादागीरी, IT मंत्री का अकाउंट किया था ब्लॉक

आज एक बार फिर से ट्विटर की दादागीरी देखी गई है. ट्विटर ने केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था. एक घंटे के लिए एकाउंट ब्लॉक होने के बाद रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत का कानून मानना ही होगा. वहीं, रविशंकर प्रसाद का एकाउंट ब्लॉक करने को लेकर ट्वीटर ने सफाई में कहा कि कॉपीराइट कानून के तहत ये कार्रवाई की गई थी. देखें शतक आजतक.

On Friday, Twitter temporarily blocked IT Minister Ravi Shankar Prasad's account for an alleged violation of the US Copyright Act. Prasad said this action was arbitrary and a gross violation of India's IT rules. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement