मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना सांसद संजय राउत गिरफ्तार हो गए. प्रवर्तन निदेशालय ने करीब कई घंटे की पूछताछ के बाद की संजय राउत की गिरफ्तारी की. कल मुंबई में ED दफ्तर पहुंच कर संजय राउत ने केंद्र पर निशाना साधा था, कहा-किसी कीमत पर ना तो झुकूंगा और ना ही पार्टी छोड़ूंगा. संजय राउत के घर रेड में ईडी को साढ़े ग्यारह लाख रुपये मिले, सूत्रों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन में कैश मिला. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि संजय राउत के घर मिले पैसों पर उनसे पूछना चाहिए कहां से आए इतने पैसे? पुलिस जल्द पता लगा लेगी ये पैसे किसके थे? देखें शतक आजतक.
Shiv Sena MP Sanjay Raut was arrested in a money laundering case. Sanjay Raut targeted the Center and said I will neither bow down nor leave the party. Maharashtra CM Eknath Shinde also reacted to ED's raid on Raut's house and 11 lakh cash found there. Watch Shatak Aaj Tak.