लखनऊ में अलकायदा से जुड़े दो संदिग्धों से ATS की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. मिन्हाज अहमद ने घर मे बने प्रेशर कुकर बम की वीडियो कश्मीर के एक हैंडलर को भेजी थी. उमर हल मंडी से बात करने के बाद कश्मीर का हैंडलर दे रहा था धमाका करने की पूरी जानकारी. कश्मीर का हैंडलर मिन्हाज के सीधे संपर्क में था. धमाके के लिए नया प्रेशर कुकर इस्तेमाल करने की हिदायत कश्मीर के हैंडलर ने ही दी थी. नए प्रेशर कुकर के साथ उसका पैकिंग बॉक्स भी सुरक्षित रखने को कहा गया था. वीडियो कॉल के जरिए हलमण्डी का एक अन्य सहयोगी कश्मीर से कुकर बम को घातक बनवा रहा था. मुशीरउद्दीन के जरिए उसके ई-रिक्शा से बम प्लांट करने की थी प्लानिंग. देखें
Uttar Pradesh Anti-Terrorist Squad (ATS) nabbed two suspected Al Qaeda terrorists in Lucknow on Sunday. The investigation with the suspects is underway. The suspect disclosed that he sent video of the homemade pressure cooker bomb to the handler in Kashmir. Watch top headlines