उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि 16 लाख लोगों ने रोजगार खोया, देश का पूरा धन 2-3 पूंजीपतियों के हाथ में दिया जा रहा है. अधर, बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव मुलायम सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंचीं. वहीं, अखिलेश की सीट सामने आते ही करहल के समाजवादी नेता बीजेपी में शामिल हो गए है. उनका कहना है कि सिर्फ मुलायम के परिवार के लोगों को ही टिकट मिलता है. अन्य बड़ी खबरों के लिए शतक आजतक.