हाथरस कांड पर योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया. यूपी सरकार ने आधी रात में चिता चलाने को लेकर सफाई दी. सरकार की ओर से कहा गया है कि परिजनों की इजाजत के बाद ही अंतिम संस्कार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट में योगी सरकार ने कहा कि बाबरी केस पर फैसला आने वाला था. ऐसे में दंगा भड़कने की खुफिया जानकारी मिलने पर हाथरस पीडिता का अंतिम संस्कार किया गया. हाथरस में साजिश के आरोपों में मथुरा से चार संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. चारों का रिश्ता पीएफआई से है. देखिए शतक.
UP government defends cremation of Hathras victim in Supreme Court. UP government has said in Supreme Court that Extraordinary circumstances forced district administration to take the extraordinary step of cremating the victim at night in presence of and with the consent of family members. Watch Shatak.