scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी में खत्म हुआ तीसरे दौर का प्रचार, सीएम योगी ने चाचा-भतीजा पर साधा निशाना

यूपी में खत्म हुआ तीसरे दौर का प्रचार, सीएम योगी ने चाचा-भतीजा पर साधा निशाना

यूपी में तीसरे दौर का प्रचार खत्म हो गया है. लेकिन प्रचार खत्म होने से पहले वार-पलटवार का दौर भी नजर आया. करहल में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को चुनौती दी और कहा 10 मार्च के बाद फिर बुलडोजर चलेगा. सीएम योगी ने अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा, बोले- जो सिपहसालार हुआ करता था उसको बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिली. कानपुर में योगी ने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में फैसले को बनाया हथियार. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें शतक आजतक.

The campaigning for the third phase of UP polls came to an end. But before the campaigning ended, CM Yogi addressed rallies in Karhal and Kanpur. CM Yogi launched a veiled attack on Samajwadi Party. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement