scorecardresearch
 
Advertisement

UP Violence: यूपी में हिंसा के बाद सरकार की सख्ती, 9 जिलों में 13 एफआईआर दर्ज, देखें शतक

UP Violence: यूपी में हिंसा के बाद सरकार की सख्ती, 9 जिलों में 13 एफआईआर दर्ज, देखें शतक

UP Violence: यूपी में शुक्रवार की हिंसा के बाद सरकार की सख्ती देख गई. यूपी पुलिस ने 9 जिलों में 13 एफआईआर दर्ज की. यूपी में सीएम योगी ने सख्ती के आदेश दे दिए, जिसके बाद अबतक कुल 237 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, कई लोगों के घर पर सरकार का बुलडोजर भी चलाया गया. अकेले प्रयागराज में 68 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, वहीं, सहारनपुर में भी 64 उपद्रवी धरे गए. कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस बैठक में IG और DM स्तर के अफसर शामिल रहे. देश ये जुड़ी बड़ी खबरों के लिए शतक आजतक का ये एपिसोड.

After Friday's violence Uttar Pradesh, the government is on toes and is doing strict investigation in the matter. UP Police has taken stringent action against the accused, and so 13 FIRs in 9 districts have been registered. A total of 237 accused have been arrested so far, the government's bulldozer was also run at the homes of many people. 68 accused have been arrested in Prayagraj, while 64 miscreants were also arrested in Saharanpur. Chief Minister Yogi also called a meeting of high officials to review the law and order situation. Watch this episode of Shatak Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement