उत्तर प्रेदश में अपराध थमता सा नहीं दिख रहा है. अब गोंडा में एक पुजारी को गोली मारी दी गई. दो आरोपियों हिरासत में पुलिस ने लिया है. गोंडा राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को कंधे में गोली लगी है. घायल पुजारी को लखनऊ रेफर किया गया है. जमीन विवाद से जुड़ा है गोंडा का गोली कांड. खबर के मुताबिक- राम जानकी मंदिर की जमीन पर है भू माफिया की नजर. पहले भी हो चुका था पुजारी पर हमला. देखें शतक आज तक.
Crime continues to rise in Uttar Pradesh. A priest of Ram Janki Mandir, Samrat Das is shot by land mafia over a land dispute in Gonda. The priest is in critical condition and referred to a hospital in Lucknow. Treatment is underway. The shooting takes place over an old land dispute. Watch the video to know more.