scorecardresearch
 
Advertisement

'माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो नहीं फैलेगा कोरोना', कुंभ पर बोले उत्तराखंड सीएम

'माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो नहीं फैलेगा कोरोना', कुंभ पर बोले उत्तराखंड सीएम

देश में कोरोना रिटर्न के कहर के बीच हरिद्वार के महाकुंभ में आज हुआ तीसरा शाही स्नान, कोरोना के खतरे बेपरवाह दिखा संत समाज. हर की पैड़ी पर हजारों की तादाद में जुटे संतों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, दिखा महाकुंभ का उल्लास. ध्वज, गदा, त्रिशूल, फरसे के साथ गंगा में स्नान के लिए उतरे साधु, हर की पैड़ी पर गूंजा हर-हर गंगे का स्वर. हर की पैड़ी पर जुटे भक्तो ने भी गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, हरिद्वार में अब तक करीब 600 लोग हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव. हरिद्वार में पुलिस की लोगों से अपील, कोरोना गाइडलाइंस का करें पालन. उत्तराखंड के सीएम का बयान माँ गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएंगे तो कोरोना नहीं फैलेगा. देखें शतक आजतक.

Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat made another contentious statment on Tuesday when he said that the Coronavirus will not spread among the attendees of Kumbh Mela with Maa Ganga's (Mother Ganges) blessings.

Advertisement
Advertisement