scorecardresearch
 
Advertisement

Rajya Sabha में भावुक हुए PM Modi, Chamoli में युद्धस्तर पर Rescue Operation! देखें शतक

Rajya Sabha में भावुक हुए PM Modi, Chamoli में युद्धस्तर पर Rescue Operation! देखें शतक

आज देश की संसद में भावुकता का दौर चला. राज्यसभा में पीएम मोदी कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद की विदाई भाषण के वक्त भावुक हो गए और आंसू छलक गए. वहीं उन्होंने कई बार भाषण के दौरान गुलाम नबी आजाद को सैल्यूट किया. विदाई समारोह में जमकर गुलाम नबी आजाद की उन्होंने तारीफ की. वहीं चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद लापता लोगों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन पर केंद्र और राज्य सरकार की निगाहें टिकी हैं. तपोवन इलाके में मोबाइल सेवाएं बहाल करने की कोशिश की जा रही है. ड्रोन से ऑपरेशन में मदद ली जा रही है. वहीं लाल किले पर भड़की हिंसा का मुख्य आरोप दीप सिद्धू को 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. देखें शतक, श्वेता सिंह के साथ.

Toll in Uttarakhand glacier disaster rises to 31 with five more bodies being recovered, says State Emergency Control Centre. Indian Navy Marine commandos and a team of divers has arrived at Tapovan to carry out a rescue operation inside a tunnel. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement