महाराष्ट्र के अकोला में हिंसा भड़की गई. हिंसा में 8 लोग घायल हो गए जबकि 26 आरोपी हिरासत में लिए गए. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ, दंगाइयों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक अफवाह की वजह से तनावपूर्ण हालत पैदा हुआ, धारा 144 लागू की गई है, कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया. देखें शतक आजतक.
Violence broke out in Akola, Maharashtra. 8 people were injured in the violence while 26 accused were taken into custody. Section 144 has been implemented, curfew has been imposed in many places. Watch Shatak Aaj Tak.