त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला में वोट डाला और साथ ही लोगों से वोटिंग की अपील भी की. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी त्रिपुरा के वोटर्स से अपील की है कि बढ़चढ़कर वोट डालें. त्रिपुरा में इस बार बीजेपी के लिए फ्रंट, लेफ्ट-कांग्रेस और टीएमसी से टक्कर है. मतदान के लिए त्रिपुरा के पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा है. देखें शतक आजतक.
Tripura CM Manik Saha cast his vote in Agartala and appealed to the people to vote. PM Narendra Modi has also appealed to the voters of Tripura to vote in large numbers. Watch Shatak Aaj Tak.