scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की बैठक के बाद खुश नजर आई Mehbooba Mufti, बोलीं- अच्छे माहौल में हुई बात

PM Modi की बैठक के बाद खुश नजर आई Mehbooba Mufti, बोलीं- अच्छे माहौल में हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिर अनुछेद 370 का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा गैरकानूनी तरीके से 370 हटाया गया था. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए है. वे मानती हैं कि पाकिस्तान से जब बातचीत होती है, तो कश्मीरियों को भी सुकून मिलता है. महबूबा ने ये जरूर कहा कि मीटिंग अच्छे माहौल में हुई और सभी की बात भी सुनी गई. उन्होंने जोर देकर कहा कि बातचीत के जरिए ही मसले हल हो सकते हैं. देखें और क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती.

After the all-party meet with PM Narendra Modi, Mehbooba Mufti said Jammu and Kashmir people do not accept abrogation of Article 370, said it is a matter of identity. Watch the video to know what else she said.

Advertisement
Advertisement