scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में Amit Shah का Mamata पर हमला, Delhi में फिर केंद्र-केजरीवाल सरकार में जंग! देखें शतक

Bengal में Amit Shah का Mamata पर हमला, Delhi में फिर केंद्र-केजरीवाल सरकार में जंग! देखें शतक

गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम रैली में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास को तहस-नहस किया गया है. बंगाल को गुंडाराज से बीजेपी सरकार मुक्त कराएगी. उन्होंने कहा कि स्टैंडअप योजना से भी आदिवासियों को लाभ मिलेगा. वहीं पुरुलिया की रैली में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए खुद को स्ट्रीट फाइटर का दर्जा दिया. ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे कोई तोड़ नहीं सकता. बंगाल में टीएमसी को एक और झटका लगा है. टिकट कटे से नाराज विधायक देबाश्री रॉय ने पार्टी छोड़ दी है. वहीं दिल्ली में केंद्र और आम आदमी पार्टी सरकार में एक बार फिर ठन गई है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार की शक्तियां सरकार कम करना चाहती है. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has slammed the Centre for its alleged bid to 'drastically curtail powers of elected government through a Bill in Lok Sabha'. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement