scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में दूसरे चरण का थमा चुनाव प्रचार, व्हीलचेयर पर Mamata Banerjee ने किया चुनाव प्रचार! देखें शतक

Bengal में दूसरे चरण का थमा चुनाव प्रचार, व्हीलचेयर पर Mamata Banerjee ने किया चुनाव प्रचार! देखें शतक

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. नंदीग्राम में अब दूसरे चरण की वोटिंग 1 अप्रैल को होगी. बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल को ही वोटिंग होगी. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन टीएमसी और बीजेपी ने ताकत झोंक दी है. ममता बनर्जी और अमित शाह ने जमकर आज चुनाव प्रचार किया. नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार किया, 3 किलोमीटर तक सफर कर ममता बनर्जी लोगों से मिली. नदींग्राम के बलरामपुर में ममता बनर्जी के काफिले को रोककर जयश्री राम के नारे लगे. नंदीग्राम में गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो शुभेंदु अधिकारी की जीत का भरोसा जताया. देखें शतक, रोहित सरदाना के साथ.

With the high-octane campaigning for the second phase of Assembly elections ending today, a total of 69 seats spread across West Bengal and Assam will go to polls on April 1. All the booths where polling will be held in the second phase have been declared as 'sensitive', by the Election Commission. Watch this episode of Shatak Aajtak.

Advertisement
Advertisement