पश्चिम बंगाल में आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां की. जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैलियों में जमकर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरक्षण का कार्ड खेलते हुए कहा कि तेली और महिसिया जाति को ओबीसी लिस्ट में शामिल करेंगे. पुरुलिया में सीएम योगी ने कहा कि सत्ता में आने पर टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा देंगे. वहीं यूपीए से अलग कांग्रेस रहित मोर्चा बनाने की तैयारी महाराष्ट्र में चल रही है. शरद पवाल ने नया फ्रंट बनने का संकेत दिया है. शरद पवार ने कहा है कि सीताराम येचुरी समेत कई नेता कर चुके हैं फ्रंट बनने की बात. शरद पवार की अगुवाई में नए मोर्चे का शिवसेना भी सुझाव दे चुकी है. एनसीपी में शामिल होने के बाद पीसी चाको ने कहा है कि मुझे अब कांग्रेस में पहला जैसा नेतृत्व नजर नहीं आता. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Senior leader PC Chacko, who quit Congress last week, has joined the Sharad Pawar-led Nationalist Congress Party on Tuesday. PC Chacko quit the Congress party after being a part of it for decades. Resigning from the party, Chacko has said it was "difficult" to be in the party. Watch video to know more.