scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई पुलिस कमिश्नर Parambir Singh का तबादला, TMC ने जारी किया चुनवी मेनिफेस्टो! देखें शतक

मुंबई पुलिस कमिश्नर Parambir Singh का तबादला, TMC ने जारी किया चुनवी मेनिफेस्टो! देखें शतक

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का अचानक तबादला कर दिया है. उन्हें महाराष्ट्र होमगार्ड प्रमुख बनाया गया है. वहीं मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले बनाए गए हैं. सचिन वाजे केस में सीएम उद्धव ठाकरे पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. सरकार से रिश्तों को लेकर लगातार विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. ममता ने घर-घर राशन पहुंचाने का वादा किया है. दुआरे योजना के तहत लोगों को अनाज मिलेगा. मेनिफेस्टो में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है. देखें शतक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Trinamool Congress (TMC) president Mamata Banerjee released her party's manifesto for the West Bengal Assembly elections on Wednesday, promising a slew of schemes and measures that she would bring if her party is voted to power again. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement